बिहार में महागठबंधन में अभी सीट बंटवारे पर कुछ भी फाइनल नहीं हुआ है, लेकिन राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव फटाफट टिकट बांट रहे हैं। राजद ने बिहार के कुख्यात बाहुबली अशोक महतो की पत्नी अनीता देवी को मुंगेर से टिकट दिया है। खुद राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने खुद उन्हें लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए पार्टी सिंबल दिया है। राबड़ी आवास पर अनीता देवी ने बीती रात लालू यादव से मुलाकात की थी। टिकट मिलने के बाद अनीता देवी ने ललन सिंह को बाहरी बताया और कहा कि मैं कोइरी समाज से आती हूं, मैं मुंगेर की बेटी हूं।
अशोक महतो की पत्नी को टिकट मिलने पर अब मुंगेर सीट पर मुकाबला काफी दिलचस्प होने वाला है। इनका मुकाबला सीधे एनडीए गठबंधन जदयू पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह से होगा। हालांकि अभी तक जेडीयू ने प्रत्याशियों के नाम फाइनल नहीं किए हैं लेकिन ये तय माना जा रहा है कि मुंगेर से ललन सिंह ही चुनाव लड़ेंगे।
बता दें कि 3 दिन पहले मंगलवार को ही 55 वर्षीय अशोक महतो ने दिल्ली के आरके पुरम की रहने वाली 46 वर्षीय अनीता देवी से पटना के मां जगदंबा देवी स्थान मंदिर में शादी रचाई थी। शादी करने के लिए अशोक महतो कल 50 गाड़ियों के काफिले के साथ पटना के जगदंबा स्थान के मंदिर में पहुंचे थे। उनकी शादी में परिवार के लोगों के साथ-साथ कई समर्थक भी शामिल हुए थे। उन्होंने खरमास में ही अपने से कई साल छोटी अनीता देवी से शादी रचा ली और फिर आशीर्वाद लेने लालू यादव से मिलने पहुंच गए।