लालू से जुड़ों लोगों के ठिकानों पर लगातार ED के द्वारा छापेमारी की जा रही है। लालू और उनके सगे संबंधी पर चौतरफा ED का प्रहार जारी है। अब बक्सर जिले के अंतर्गत ब्रह्मपुर विधानसभा क्षेत्र से राष्ट्रीय जनता दल के विधायक शंभू नाथ सिंह यादव और उनसे जुड़े लोगों के ठिकाने पर आज यानी की 20 मार्च बुधवार को ED की छापेमारी चल रही है। अब तक जो सूचना मिल रही है उसके अनुसार बक्सर के सदर, सिमरी, ब्रह्मपुर और चक्की प्रखंड क्षेत्र में विधायक से जुड़े कम से कम सात ठिकानों पर ईडी की टीम पहुंची है।
पटना से ईडी की 14 टीमें छापेमारी के लिए निकली थीं। विधायक का पैतृक आवास चक्की प्रखंड मुख्यालय में है। यहां उनकी आटा मिल और एक बड़ा निजी स्कूल भी चलता है। एक बड़े अस्पताल का विधायक यहां निर्माण करि रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि ईडी की टीम सुबह 4:00 बजे ही चक्की पहुंच गई थी। बता दें कि लालू यादव के शम्भू यादव बेहद करीबी माने जाते हैं। मैनेजर के घर पर भी छापेमारी की सूचना है। कोई भी स्थानीय अधिकारी बात करने के लिए तैयार नहीं है।
बता दें कि अभी कुछ दिनो पहले ही ईडी ने लालू यादव के परिवार के करीबी सहयोगी अमित कत्याल के ठिकानों पर छापा मारा था। जाहरी गांव स्थित शराब फैक्ट्री पर छापेमारी कर रिकार्ड भी कब्जे में लिया है। इस छापेमारी में 200 करोड़ के काले खेल का पता चला है। जमीन के बदले नौकरी मामले में ईडी अमित को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।