राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के यहां छठ पूजा भले ही नहीं हो रहा हो लेकिन लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार के लोग इस पर्व में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं। लालू यादव ने आज छठ पूजा के तीसरे दिन पटना के कई इलाकों में छठ घाटों का निरीक्षण किया। लालू प्रसाद यादव के साथ नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और मीसा भारती भी मौजूद रही। लालू परिवार ने स्टीमर से छठ घाटों का भ्रमण किया।
इस दौरान नीतीश सरकार की तरफ से छठ घाटों को लेकर की गई व्यवस्था पर लालू प्रसाद यादव ने प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि छठ घाटों पर बेहतर व्यवस्था की गई है। छठ पूजा को लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा भी पटना आए हैं, जिसको लेकर लालू प्रसाद यादव ने कहा कि पूजा में सबको आना चाहिए। आए हैं, अच्छा किए हैं।
मीसा भारती के साथ लालू यादव ने किया छठ घाटों का भ्रमण… तेजस्वी यादव भी रहे साथ
वहीं तेजस्वी यादव ने कहा कि हम लोग हर वक्त जब भी छठ पूजा होता है, घाट पर जरूर आते हैं। आज भी आए हैं और लोगों से मिले भी हैं। वहीं जेपी नड्डा के बिहार आगमन पर तेजस्वी यादव ने कहा कि पूजा है सबको आना चाहिए। तेजस्वी यादव ने कहा कि यह बिहार का पर्व है लेकिन अब देश ही नहीं विदेशों में भी मनाया जा रहा है अच्छी बात है।
2025 में न्युक्ति मैन तेजस्वी यादव के मुख्यमंत्री बनाबे के बा… पटना में लगे पोस्टर
वहीं पटना में राजद समर्थक द्वारा लगाए गए पोस्टर को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा कि पार्टी के हर लोग इस तरह के पोस्टर लगाते हैं। रोजगार सबको मिलना चाहिए, हम सभी की यही इच्छा है। बताते चलें कि आज राजधानी पटना के विभिन्न जगहों पर पोस्टर लगाए गए हैं, जिसमें तेजस्वी यादव को रोजगार मैन बताया गया है।