राजद के स्थापना दिवस के अवसर पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव ने मोदी सरकार के गिरने की भविष्यवाणी की है। लालू यादव ने कहा कि मोदी सरकार अगस्त माह में गिर जाएगी। साथ ही लालू यादव ने यह भी दावा किया है कि मोदी सरकार के गिरने के बाद देश में इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी।
आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव के बाद एनडीए की सरकार बनी है। लेकिन भाजपा इस बार पूर्ण बहुमत में नहीं है। भाजपा को 241 सीटें मिली हैं जबकि बहुमत के लिए 272 सीटें जरुरी है। हालांकि टीडीपी के 16 सांसद, जदयू के 12 सांसद और अन्य दलों के सहयोग से एनडीए के पास 293 सांसदों का समर्थन है। लेकिन लालू यादव के दावे ने राजनीतिक सरगर्मी बढ़ा दी है। वैसे लालू यादव की पार्टी राजद के पास सिर्फ चार सांसद ही हैं। लोकसभा चुनाव में राजद के टिकट पर अभय कुशवाहा, मीसा भारती, सुधाकर सिंह और सुरेंद्र यादव चुनाव जीते हैं।