राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव सिंगापुर पहुँच चुके हैं। जहाँ उनका बेहतर इलाज होना है। बीते दिन मंगलवार की देर शाम को लालू यादव पटना एयरपोर्ट से सिंगापुर के लिए रवाना हुए थे। मिली जानकारी के अनुसार उनकी पत्नी राबड़ी देवी और बड़ी बेटी मीसा भारती सहित कई और लोग उनके साथ सिंगापुर गए हैं। बता दें के लालू यादव इलाज के लिए बहुत पहले ही सिंगापुर जाने वाले थे। लेकिन कोर्ट से इजाजत नहीं मिलने और फिर सीढियों से गिरने के कारण वो नहीं जा पाए थे।
ये भी पढ़े: आजादी के बाद के JP की कहानी, जिनकी वजह से देश में बनी पहली गैर कांग्रेसी सरकार
सिंगापुर एयरपोर्ट पर बेटी रोहाणी आचार्य किया रिसीव
सिंगापुर पहुँचाने के बाद लालू यादव की एक तस्वीर सामने आई जिसमें वो अपनी बेटी रोहिणी आचार्य के साथ दिख रहे हैं। दरअसल रोहिणी आचार्य सिंगापुर में ही रहती हैं वो अपने पता लालू यादव को रिसीव करने पहुंची थी। इस दौरान लालू यादव व्हील चेयर पर बैठे हुए दिखे। लालू यादव रोहिणी आचार्य के घर पर ही रह कर अपना इलाज कराएँगे। रोहिणी आचार्य ने लालू यादव के साथ एक विडियो सोशाल मीडिया पर शेयर किया। साथ ही उन्होंने लिखा कि ‘जिनका हौसला आसमान से ऊंचा है मेरे पापा के जैसा दुनिया में न कोई दूजा है।’