पांचवें चरण में बिहार की पांच लोकसभा सीटों पर 20 मई को मतदान होगा। सारण लोकसभा सीट सबसे ज्यादा हॉट मानी जा रही है। यहां राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) की बेटी डॉ. रोहिणी आचार्य और भाजपा नेता तथा केंद्र सरकार में मंत्री रहे राजीव प्रताप रूडी आमने-सामने हैं। आज प्रचार के आखिरी दिन लालू यादव ने सारण में जनसभा कर रोहिणी आचार्य के लिए वोट मांगा।
रोहिणी को वोट दें
लालू यादव ने कहा कि रोहिणी आचार्य को वोट करके भारी मतों से विजयी बनाएं। लोकतंत्र और संविधान बचाने के लिए, महंगाई और बेरोजगारी हटाने के लिए मतदान करें। और इस लड़ाई में जीत तभी होगी जब महागठबंधन के प्रत्याशी को हर जगह ज्यादा से ज्यादा वोट दिया जाए। इस दौरान उन्होंने कहा कि सारण की जनता के बुलाने पर मैं आया हूं। उन्होंने कहा कि सारण के विकास के लिए और पूरे देश में बदलाव के लिए महागठबंधन के प्रत्याशी को वोट देकर जिताएं।
INDIA गठबंधन चारों तरफ जीत रहा है
वहीं पीएम मोदी के बिहार दौरे को लेकर लालू यादव ने कहा कि मोदी जी बार बार बिहार आ रहे हैं, मतलब है कि वे खत्म हो गए हैं. वह डरे हुए हैं। उन्हें अपनी हार दिख रही है। इसलिए वह बार-बार बिहार आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि बिहार की किसी सीट पर कहीं कोई लड़ाई नहीं है। INDIA गठबंधन चारों तरफ जीत रहा है।
पटना में बोले कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद- बिहार के साथ देश में बड़ा परिवर्तन होने वाला है
बताते चले कि रोहिणी आचार्य के बीमार पड़ने के बाद लालू प्रसाद यादव जिनकी खुद ही तबीयत ठीक नहीं है ने मोर्चा संभाल लिया है। और चुनाव प्रचार के लिए पहली बार वह लोगों के बीच में आये थे। हालांकि, एक समय सर्वव्यापी वक्ता और अपनी पार्टी के बारहमासी स्टार प्रचारक, 75-वर्षीय लालू यादव उम्र और बीमारियों दोनों से जूझ रहे हैं लेकिन बेटी को जिताने के लिए हरसंभव प्रचार कर रहे हैं। पांचवें चरण के मतदान के लिए आज आखिरी दिन है। लालू यादव इस दौरान अपनी पूरी ताकत के साथ मैदान में डटे हैं।
‘पीएम को नहीं जनता विपक्ष को बेड रेस्ट देने वाली है…’ तेजस्वी यादव पर भड़के प्रह्लाद जोशी
बता दें कि लोकसभा चुनाव-2024 के लिए चार चरणों की वोटिंग समाप्त हो चुकी है। पांचवें चरण के लिए 20 मई को वोट डाले जाएंगे। पांचवें चरण में बिहार की पांच लोकसभा सीटों पर भी मतदान होना । इन पांच सीटों में सारण (साल 2009 से पहले छपरा), हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, मधुबनी और सीमामढ़ी शामिल । इनमें से कई सीटों को इस बार हॉट माना जा रहा है।