राजद सुप्रीमो लालू यादव काफी लंबे समय से किडनी की बीमारी से जूझ रहे हैं। काफी समय से उनका इलाज चल रहा है। पटना और दिल्ली के अस्पताल में इलाज के बाद वो बेहतर इलाज के लिए सिंगापूर गए थे। हालाकिं कोर्ट से मिली कम दिनों की इजाजत के कारण उन्हें बिना पूरा इलाज कराए ही सिंगापूर से वापस आना पड़ा था। डॉक्टरों ने उनके किडनी ट्रांसप्लांट करने की सलह दी है। जिसके लिए वो एक बार फिर से सिंगापूर जा रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार लालू यादव आज यानी 25 नवंबर की शाम को सिंगापूर के लिए रवाना होंगे। उनका किडनी ट्रांसप्लाट 29 या 30 नवंबर को हो सकता है। लालू यादव के साथ उनके परिवार वाले यानी बेटी मिसा भारती,पत्नी राबड़ी देवी के सिंगापूर जाने की भी बात सामने आई है।
पुलिस को ही कस्टमर समझ बैठा सेक्स रैकेट का सरगना, कॉलगर्ल की फोटो भेज कर फंसा
रोहिणी देंगी किडनी
सिंगापुर में लालू यादव को किडनी ट्रांसप्लांट होना है। इसके लिए उनकी बेटी रोहिणी आचार्या तैयार हैं। रोहिणी अपनी एक किडनी लालू यादव को डोनेट करेंगी। किडनी ट्रांसप्लांट सफल होता है तो लालू यादव को नया जीवन मिल सकता है। संभावना जताई जा रही है कि लालू यादव का किडनी ट्रांसप्लाट 29 या 30 नवंबर को किया जाएगा। बता दें कि लालू की बेटी रोहिणी आचार्या सिंगापुर में ही रहती है।