चारा घोटाला मामले में सजा काटने वाले राजद प्रमुख लालू मुश्किलें बढ़ सकती है। सीबीआई की तरफ से लालू यदाव सहित सजा कट रहे 6 लोगों की सजा बढ़ाये जाने को लेकर कोर्ट में याचिका दाखिल की गई थी। जिसपर आज यानी सोमवार को रांची हाई कोर्ट में सुनवाई हुई। जस्टिस रंगन मुखोपाध्याय की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने इस याचिका पर सुनवाई की है।
गुजरात की लड़ाई औकात तक आई, PM मोदी ने दे दिया करारा जवाब
3 हफ़्तों तक टली सुनवाई
लालू यादव देवघर कोषागार से अवैध निकासी मामले में सजायाफ्ता हैं। फिलहाल वो कोर्ट से अनुमति मिलने के बाद इलाज के लिए बाहर हैं। सीबीआई की याचिका पर उनकी सजा बढ़ाए जाने को लेकर रांची हाई कोर्ट में सुनवाई हुई। सुनवाई में सीबीआई की तरफ से कोई भी वकील हाजिर नहीं हुए।जबकि लालू यादव का पक्ष रखने के लिए वकील प्रभात कुमार ने मोर्चा संभाला। कोर्ट ने इस मामले में सुनवाई करने को 3 हफ़्तों तक टाल दिया है। 3 हफ्ते बाद ये तय हो जाएगा की लालू यादव की सजा बढ़ाई जयेगी या फिर सीबीआई की याचिका को खारिज कर दिया जाएगा।