राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव लंबे समय से किडनी की बीमारी से जूझ रहे थे। लेकिन आज यानी सोमवार को उनको नया जीवन मिल गया। ये जीवनदान कोई और नहीं बल्कि उनकी बेटी रोहिणी आचार्या उन्हें दिया है। दरअसल आज सिंगापुर में लालू यादव का किडनी ट्रांसप्लांट सफल हो गया। रोहिणी ने अपनी एक किडनी लालू यादव को डोनेट की। ऑपरेशन सफल होने के बाद लालू यदाव का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वे हाथ हिला कर उनके सफल ऑपरेशन के लिए शुभकानाएं करने वालों का आभार व्यक्त करते दिखे। ये वीडियो उनकी बड़ी बेटी मीसा भारती ट्वीट किया है।
CM नीतीश की चुप्पी पर बोले चिराग, कानून व्यवस्था पर उठाया सवाल
बेटी रोहिणी आचार्या ने दी किडनी
सबसे पहले रोहिणी आचार्या का ऑपरेशन हुआ उसके बाद उनका किडनी लालू यादव में ट्रांसप्लांट किया गया। कुछ घंटे पहले ही लालू यादव की छोटी बेटी रोहिणी आचार्य का किडनी ऑपरेशन सफल हुआ था। जिस बात की जानकारी लालू यादव की बड़ी बेटी मीसा भारती ने सोशल मीडिया के जरिए दी थी। जिसके बाद लालू यादव का ऑपरेशन भी सफल रहा। तेजस्वी यादव ने भी ट्वीट कर लोगों को सूचना दी कि लालू प्रसाद यादव का किडनी ट्रांसप्लांट सफल हो गया है। उन्होंने एक वीडियो भी ट्वीट किया था जिसमें लालू यादव को ऑपरेशन के बाद ऑपरेशन थियेटर से आईसीयू में शिफ्ट किया जा रहा था।