राजद सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे एवं हसनपुर विधायक तेजप्रताप यादव अब बिहार में न्याय यात्रा निकालने की कवायद शुरू कर दी है। तेजप्रताप ने कहा कि अब केंद्र और बिहार सरकार की असफलता और बढ़ते अपराध, बढ़ते घोटाले को लेकर अब न्याय यात्रा निकाली जाएगी। न्याय यात्रा बिहार के तमाम जिलों में होगी और इसमें संगठन से जुड़े तमाम लोगों की सहभागिता होगी।
आम जनता से न्याय दिलाने की करेंगे अपील
21 फरवरी को लालू प्रसाद के चारा घोटाला मामले में सजा सुनाने के बाद तेजप्रताप यादव एक्टिव मूड में नजर आएंगे। उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से इसकी जानकारी दी है। सभी लोगों से जुड़ने और इस अभियान को और तेज कराने की अपील की है। न्याय यात्रा के माध्यम से लालू प्रसाद पर हो रहे अत्याचार को लेकर आम जनता से न्याय दिलाने की अपील भी करेंगे।
यह भी पढ़ें : Bihar: जनता की अदालत में लालू कभी गुनाहगार नहीं, ऊपरी अदालत जाएंगे