बिहार की सियासी गलियारे में हलचल लगातार बढ़ता जा रहा है। वही लालू परिवार की मुश्किलें भी कम होने का नाम नहीं ले रही है। बीते दिन सोमवार को सीबीआई की टीम बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी से पांच घंटे तक पूछताछ की। वही अब जमीन लेकर नौकरी देने के मामले में CBI की टीम लालू यादव से पूछताछ करने दिल्ली में मीसा भर्ती के आवास पहुँच चुकी है। इस दौरान लालू की सिंगापुर में रह रही बेटी रोहिणी ने एक ट्वीट के जरिये अपना क्रोध बयां किया है। साथ ही चेतावनी भी दे दी है।
“दिल्ली की कुर्सी हिला देंगे”
पिछले दिनों ही लालू प्रसाद यादव सिंगापुर से किडनी ट्रांसप्लांट कराकर भारत लौटे। वह तब से दिल्ली में मीसा भारती के आवास पर हैं। वहीं अब लालू यादव से सीबीआई द्वारा होने वाली पूछताछ को लेकर रोहिणी ने ट्वीट किया है। जिसमें उन्होंने कहा है कि पापा को लगातार परेशान किया जा रहा है। अगर उन्हें कुछ हुआ तो मैं किसी को नहीं छोड़ूंगी। बताते चलें कि लालू प्रसाद यादव को किडनी देने वाली डोनर उनकी खुद की बेटी रोहिणी आचार्य ही है, जो दिल्ली में रहती है। रोहिणी के पास ही रह कर राजद सुप्रीमो का इलाज सिंगापुर में चला।