बिहार में सत्ता परिवर्तन हो चुका है। BJP के हाथ से सत्ता में भागेदारी छीन गई है। नीतीश कुमार ने महागठबंधन के साथ मिलकर सरकार बना ली है। इस परिवर्तन के बाद से बिहार में वार-पलटवार और बयानबाजी अपने चरम पर है। BJP के नेता नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव पर हमलावर है। वहीं महागठबंधन के तरफ से भी BJP पर पलट वार किया जरह है। लेकिन सबसे ज्यादा सुर्खियाँ में BJP के नेता सुशील मोदी हैं। जहाँ एक ओर नीतीश कुमार और ललन सिंह, सुशील मोदी पर सहानुभूति जाता रहे वहीं दूसरी ओर लालू की बेटी रोहिणी आचार्य उनपर हमलावर है।
“इतना टेंशन लीजिएगा तो दिमाग का नस फट जाएगा”
बीते कुछ दिनों से लालू यादव की बेटी अपने ट्वीट को लेकर काफी चर्चा में है। नीतीश कुमार महागठबंधन के साथ मिल कर सरकार बनाने जा रहे इसके औपचारिक ऐलान से पहले भी रोहिणी ने ट्वीट कर बता दिया था कि ऐसा होने वाला है। अब रोहिणी ने ट्वीट कर सुशिल मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने सुशील मोदी पर तंज करते हुए कहा है कि इस उम्र में इतना टेंशन लीजिएगा तो दिमाग का नस फट जाएगा।