लालू के हनुमान कहे जाने वाले भोला यादव की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। IRCTC घोटाले मामले में कोर्ट ने भोला यादव और दूसरे आरोपी हृदयानंद चौधरी के रिमांड को 5 अगस्त तक बढ़ा दिया। बता दें कि पहले ये रिमांड आज यानि 2 अगस्त को ही खत्म होनी थी। IRCTC घोटाले मामले में अगली सुनवाई 6 अगस्त को होगी। तब तक भोला यादव और हृदयानंद चौधरी रिमांड में रहेंगे।
ये है पूरा मामला
भोला यादव पर जमीं के बदले में नौकरी देने का आरोप है। बता दें के ये उस वक्त की बात है जब लालू यादव रेल मंत्री हुआ करते थे और भोला यादव उनके OSD हुआ करते थे। इसी को लेकर 27 जुलाई को CBI ने उन्हें गिरफ्तार किया है। बता दें कि इस मामले में गिरफ्तार हृदयानंद चौधरी ने लालू यादव की बेटी हेमा यादव को जमीन गिफ्ट किया था। हेमा को मुंहबोली बहन बताकर ह्रदयानंद ने तोहफे में हेमा को जमीन दी थी। बताया जा रहा कि ये घोटाले वाली जमीं है। इसको लेकर ही उनको गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तारी के बाद दोनों को 7 दिनों मतलब 2 अगस्त तक के लिए CBI की रिमांड पर भेज दिया गया था। आज रोउज एवेन्यू कोर्ट सुनवाई हुई जिसमें कोर्ट ने अगली सुनवाई तक रिमांड बढ़ा दी है।