पूर्व मुख्यमंत्री एवं राजद सुप्रीमो के प्रशंसकों की कमी नहीं है। भले चारा घोटाला मामले में लालू दोषी पाए गए हों, लेकिन उनके चाहने वालों का प्यार उनके प्रति कम नहीं हुआ। दो दिन पहले जब लालू को रांची सीबीआई की विशेष कोर्ट ने 5 साल की सजा सुनाई तो उनका एक चाहने वाला फूट-फूटकर रोने लगा।
कलेक्ट्रेट में सबके सामने रोने लगे
लालू से दिली मोहब्बत रखने वाले मुजफ्फरपुर निवासी वसीम अहमद मुन्ना को लालू को सजा होने की जब खबर मिली तब वह कलेक्ट्रेट में थे। सजा की खबर सुनते ही वह सबके सामने फूट-फूटकर रोने लगे। लोगों ने उनका वीडियो बना लिया, जो वायरल हो रहा है। वसीम अहमद ने कहा कि लालू गरीबों के मसीहा है। गुदरी के लाल हैं। उनके साथ अन्याय किया जा रहा है। वसीम कहते हैं कि निचली अदालत ने लालू को सजा सुनाई है, उसके ऊपर की अदालत पर हमें भरोसा है। बतादें वसीम अहमद मुन्ना राजद के प्रदेश सचिव भी हैं।
पिता को सजा होने पर बेटे तेजस्वी नहीं दिखे मायूस
लालू प्रसाद को पांच साल की सजा सुनाए जाने पर छोटे बेटे एवं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव मायूस नहीं थे। सजा की घोषणा के बाद जब पत्रकार राबड़ी आवास पर पहुंचे तो तेजस्वी बाहर आकर अपनी प्रतिक्रिया दिए थे। तब उनके चेहरे पर तनिक भी मायूसी नहीं थे। एक दिन पहले भी वह अपने विधानसभा क्षेत्र राघोपुर गए थे, जहां शादी में शामिल हुए थे और वापसी के दौरान एक दुकान पर रुककर पान खाया था। वहीं, उस रात उनके पिता लालू प्रसाद को रिम्स में नींद नहीं आई थी। पूरी रात को सजा के ऐलान को लेकर तनाव में थे। डॉक्टरों के अनुसार अगली सुबह (जिस दिन सजा सुनाया जाना था) वह अपने कमरे से बाहर मॉर्निंग वॉक के लिए नहीं निकले थे। इतना ही नहीं सजा सुनने के साथ ही लालू का ब्लड प्रेशर और शुगर का लेवल काफी बढ़ गया था।
यह भी पढ़ें : Tej Pratap: लालू होंगे अगले प्रधानमंत्री !