राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव पिछले कई दिनों से बिमार चल रहे है। उनकी किसी भी सही तरीके से काम नहीं कर रही है। जिसके लिए उनका इलाज सिंगापुर के अस्पताल में चल रहा है। इसकी साथ ही अब उनके ट्रांसप्लांट की तारीख भी सामने आई है। बताया जा रहा है कि लालू की किडनी ट्रांसप्लांट सिंगापुर के अस्पताल में होना है। और लालू प्रसाद को जीवनदान देने वाली उनकी बेटी रोहिणी है। लालू की बेटी रोहिणी आचार्य अपने पिता को किडनी डोनेट करने वाली है। सूचना के मुताबिक यह ट्रांसप्लांट आने वाले महीने के 5 दिसंबर को होने वाला है। लेकिन उससे पहले लालू यादव को कई तरह के जांच से गुजरना होगा, तभी यह ऑपरेशन 5 को हो पाएगा।
नीतीश कैबिनेट की बैठक आज, कई महत्वपूर्ण फैसलों पर लग सकती है मुहर
रोहिणी आचार्य का ट्वीट
लालू की बेटी रोहिणी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। वह आय दिन ट्वीट शेयर करती है। इसी बीच सोमवार को रोहिणी ने लालू यादव और अपनी तस्वीर शेयर करते हुए एक भावुक ट्वीट किया था। जिसमे रोहिणी ने कैप्शन में लिखा ‘भगवान के दूजा रूप होते हैं पापा, हर बिटिया का अभिमान होते हैं पापा।’ हालांकि रोहिणी के इस निर्णय के बाद उनको सोशल मीडिया पर काफी तारीफ़ भी मिल रही है। जिसपर रोहिणी ने रिप्कलाई कर कहा है मै वही कर रही हूं जो एक बेटी अपने पिता के लिए करती है। सभी के विशेज के लिए धन्यवाद देती हूं।
पत्नी राबड़ी देवी और बेटी मीसा भारती भी सिंगापुर में है
आपको बता दें कि सिंगापुर में ऑपरेशन के लिए राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव बीते दिन शुक्रवार को ही सिगापुर के लिए दिल्ली रवाना हुए थे। लालू यादव के साथ उनकी पत्नी और बिहार पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और बेटी मीसा भारती भी साथ में है। ऐसा बताया जा रहा है कि किडनी ट्रांसप्लांट के दिन उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव समेत परिवार के अन्य सदस्य भी सिंगापुर जा सकते है। लालू यादव के सिंगापुर जाने से पहले कई नेताओं ने उनसे मुलाकात की थी।