राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव आज यानी शुक्रवार की दोपहर को एयर इंडिया की फ्लाईट से पटना के लिए दिल्ली से रवाना हुए थे। अब वो पटना पहुंच चुके हैं। उनके साथ छोटे बेटे तेजस्वी यादव और बेटी मिसा भारती भी पटना आई हैं। लालू यादव के पटना आगमन को लेकर सियासी पारा हाई होने की आशंका है। सिंगापुर से इलाज करा के लौटे लालू यादव दिल्ली में रह रहे थे। करीब 9 महीने बाद वो पटना वापस लौटे हैं। एयरपोर्ट पर लालू यादव को रिसीव करने तेजप्रताप यादव, तनवीर हसन, भोला यादव भी पहुंचे हुए हैं।
उनके आगमन को लेकर कई तरह के सियासी मायने भी निकाले जा रहे हैं। राजद की तरफ से लालू यादव के आगमन को लेकर खुब तैयारियां की गई है। राजद कार्यकर्ताओं में खुब उत्साह देखने को मिल रहा है। पटना में जगह-जगह पोस्टर लगाए गए हैं जिसमें लालू यादव की तस्वीर है और साथ में लिखा है ‘साहेब का स्वागत है’। हालांकि सबकी नजर इस बात पर टिकी हुई है कि लालू यादव, आनंद मोहन की रिहाई को लेकर पहली प्रतिक्रिया क्या देंगे।
पूर्व MLC सोनेलाल मेहता का निधन, समता पार्टी के समय से रहे CM नीतीश के नजदीकी
ऐसा हो सकता लालू यादव का कार्यक्रम
मिली जानकारी के अनुसार लालू यादव पार्टी के कार्यक्रम में शामिल होंगे। ऐसा माना जा रहा है कि महागठबंधन के समन्वय संबंधी बैठक हो सकती है जिसमें लालू यादव भी भाग लेंगे। दरअसल कुछ दिनों पहले नीतीश कुमार ने ममता बनर्जी से मुलाकात की थी। जिसमें ममता बनर्जी ने विपक्षी दलों की एक बैठक पटना में आयोजित करने की बात कही थी। ऐसा भी अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बैठक को लेकर लालू यादव रणनीतियों पर चर्चा कर सकते हैं। राजद के नवगठित प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एवं जिला अध्यक्ष से भी लालू यादव की मुलाकात हो सकती है। चूंकि उन्हें रूटीन चेकअप के लिए सिंगापुर जाना है, उससे पहले उनका पटना आना इस बात का प्रमाण है कि जरुर इसके पीछे कोई ना कोई अहम वजह है।
आनंद मोहन पर लालू क्या बोलेंगे?
वर्तमान में बिहार में आनंद मोहन की रिहाई पर सियासी घमासान मचा हुआ है। इनसब के बीच लालू यादव का पटना आना और भी ज्यादा खास हो जाता है। कभी लालू यादव के खिलाफ सबसे बड़े चेहरे के रूप में जाने वाले अब उसी सरकार के फैसले से जेल से बाहर आ रहे हैं जिसमें राजद भी शामिल है। सबकी नजर इस बात पर टिकी हुई है कि लालू यादव आनंद मोहन को लेकर क्या कुछ कहेंगे। हालांकि लालू यादव से आनंद मोहन के रिश्ते कैसे भी रहे हो। फिलहाल आनंद मोहन के बेटे राजद से ही विधायक है। सबकी नजर इस बात पर भी होगी कि लालू यादव और आनंद मोहन की मुलाकत होगी या नहीं।