जमीन के बदले नौकरी घोटाले (Land For Job) मामले में राजद अध्यक्ष और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव, तेजस्वी यादव, मीसा भारती और तेजप्रताप यादव समेत आठ आरोपियों को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में पेशी होनी है। दिल्ली की कोर्ट में पेशी के लिए लालू यादव रविवार शाम चार बजे पटना से दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं, जबकि तेजस्वी यादव आज देर रात अपनी विदेश यात्रा से दिल्ली लौटेंगे।
वहीं, लालू और तेजस्वी के अलावा तेजप्रताप यादव भी कोर्ट में पेश होंगे, वह इस मामले में पहली बार अदालत में पेश होंगे। ईडी द्वारा अदालत में दायर की गई सप्लीमेंट्री चार्जशीट में लालू, तेजस्वी और तेजप्रताप समेत सभी 8 आरोपियों को समन जारी कर अदालत में पेश होने का निर्देश दिया था।
तेजप्रताप की भी पेशी
कोर्ट ने तेज प्रताप यादव को समन जारी करते हुए कहा कि तेज प्रताप यादव की संलिप्तता से इनकार नहीं किया जा सकता, क्योंकि वे एके इंफोसिस लिमिटेड के निदेशक भी थे। उन्हें भी समन भेजा गया है। तेज प्रताप को कोर्ट में पेश होने का निर्देश दिया गया है।
15 लाख रुपये से ज्यादा के गुम हुए 75 मोबाइल बरामद, बिहार पुलिस ने लोगों की लौटाई ‘मुस्कान’
बता दें कि ईडी ने 6 अगस्त को 11 आरोपियों के खिलाफ पूरक आरोप पत्र दाखिल किया था। ईडी की चार्जशीट पर संज्ञान लेकर कोर्ट ने सभी अपराध लाभार्थियों यानी लालू यादव, राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव के अलावा अन्य सभी को बतौर आरोपी अदालत में पेश होने का आदेश दिया है।