बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव इन दिनों चर्चा में हैं। वैसे तो उन पर कई मामले पहले से चल रहे हैं, लेकिन तीन जुलाई को CBI ने उनके खिलाफ लैंड फॉर जॉब स्कैम में चार्जशीट दायर की थी। अब इसी चार्जशीट पर मंगलवार यानि आज को दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई होनी थी। इसी सुनवाई में यह तय होना था कि चार्जशीट एक्सेप्ट करने लायक है या नहीं। लेकिन सुनवाई एकबार फिर से टल गई है। कोर्ट ने अगली सुनवाई के लिए 21 सितंबर की तारीख तय की है। बता दें कि इससे पहले 8 अगस्त को इस मामले में सुनवाई होनी थी जो टल गई थी। लॉ के जानकार का कहना है कि अगर चार्जशीट एक्सेप्ट हो गई तो तेजस्वी यादव की मुश्किल बढ़ जाएगी। क्योंकि तब उन्हें जमानत लेनी पड़ सकती है।
JDU के महामंथन का दूसरा दिन, CM नीतीश दे रहे चुनावी मंत्र
तीन लोग पहले से जमानत पे
लैंड फॉर जॉब्स मामले में बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की मुश्किलें अब बढ़ रही हैं। लेकिन उनके परिवार के लोग पहले ही इसमें फंसे हुए हैं। इस मामले में राजद सुप्रीमो लालू यादव, बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी और बेटी सांसद मीसा भारती जमानत पर हैं। अब जिस नए केस में तेजस्वी का नाम आया है, उसमें भी लालू और राबड़ी को आरोपी बनाया गया है। तेजस्वी यादव पर आरोप है कि उनके नाम पर उन संपत्तियों की रजिस्ट्री है, जिसे लालू यादव ने रेल मंत्री रहते नौकरी देने के बदले में लोगों से लिखवाई थी।