लैंड फॉर जॉब्स मामले में ED ने बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से पूछताछ की। ईडी की यह पूछताछ 8 घंटे से ज्यादा वक्त तक चली। इसके बाद ईडी ने तेजस्वी यादव को घर जाने की अनुमति दी। इस मामले में पूछताछ कर रहे ईडी की 12 अफसरों की टीम ने तेजस्वी यादव से 60 सवाल किए।
केरल में भाजपा नेता हत्याकांड में 15 दोषियों को सुनाई गयी मौत की सजा
तेजस्वी यादव से ईडी ने लैंड फॉर जॉब मामले में पूछताछ की। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ईडी ने तेजस्वी यादव से पूछा कि “जिस कंपनी के आप मालिक हैं, वो कंपनी कैसे बनी और कब बनी? तेजस्वी यादव से यह भी पूछा गया कि जब आप नाबालिग थे, तो कंपनी बनाने का आइडिया कैसे आया? इसके अलावा यह भी सवाल आया कि कंपनी 4 करोड़ की थी, कंपनी के बनने के कुछ साल में करोड़ों का ट्रांजैक्शन कैसे? इसके अलावा तेजस्वी यादव के कमाई के अब तक के स्त्रोत, 160 करोड़ का आलीशान घर के बारे में पूछा गया।