लोकसभा चुनाव (Loksabha Election 2024) के तीसरे चरण के तहत बिहार की 5 सीटों पर आज प्रचार का अंतिम दिन है। शाम 5 बजे तक नेता इन क्षेत्रों में रैली-सभा और रोड शो के माध्यम से प्रचार कर सकते हैं। प्रचार की समय अवधि खत्म होने के बाद उम्मीदवार लोगों के दरवाजे पर जाकर वोट मांग सकते हैं। अररिया, सुपौल, मधेपुरा, खगड़िया और झंझारपुर में 7 मई को वोट डाले जाएंगे।
तीसरे फेज में 54 प्रत्याशी मैदान में
तीसरे चरण सभी पांच लोकसभा क्षेत्र में 54 प्रत्याशी मैदान में हैं। जो अपने भाग्य आजमा रहे हैं. इन 54 प्रत्याशी में से तीन महिला प्रत्याशी हैं। जबकि 51 पुरुष प्रत्याशी चुनाव मैदान में है। इनमें 19 प्रत्याशी निर्दलीय हैं ,जबकि 21 प्रत्याशी छोटे दल और संगठन से हैं। कुल 14 प्रत्याशी बड़ी पार्टियों से चुनाव मैदान में है। इनमें 3 प्रत्याशी जेडीयू से है, एक प्रत्याशी बीजेपी से और एक प्रत्याशी चिराग पासवान की लोजपा रामविलास पार्टी के प्रत्याशी है।
बिहार में बदलेगा मौसम का मिजाज, तेज हवाओं के साथ बारिश के आसार, जानें अपने शहर का तापमान
वहीं आरजेडी से तीन प्रत्याशी, कांग्रेस के एक प्रत्याशी, कम्युनिस्ट पार्टी के एक प्रत्याशी और मायावती की बहुजन समाज पार्टी से सभी 5 सीटों पर चुनाव मैदान में है। सबसे अधिक सुपौल में 15 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं तो सबसे कम मधेपुरा में 8 प्रत्याशी चुनाव मैदान में अपना दम खम लगा रहे हैं।
इन सभी सीटों पर साल 2019 के लोकसभा चुनाव में एनडीए ने जीत का परचम लहराया था। इस बार के चुनाव में एनडीए के लिए इन सीटों को बरकरार रखना चुनौती है। वहीं, महागठबंधन इन सीटों पर जीत को लेकर प्रयासरत है। इन पांच सीटों पर इस बार तीन सीटों पर एनडीए के मुकाबले राजद, जबकि एक सीट पर विकासशील इंसान पार्टी (वीआइपी) और अन्य पर माकपा के उम्मीदवार सामने हैं।