पटना: बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद से पूरे देश में सनसनी फ़ैल गई। मुंबई में पूर्व मंत्री एवं एनसीपी के नेता की इस हत्या का पूरे देश में विरोध हो रहा है। इसके साथ ही राजनीतिक जगत व फिल्म उद्योग लोगों में भी सनसनी है। इस हत्या की हर तरफ से निंदा की जा रही है। बता दें इस हत्या के बाद सोशल मीडिया के माध्यम से लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने हत्या की जिम्मेवारी ली है। इसी कड़ी में बाबा सिद्दीकी की हत्या की निंदा करते हुए पूर्णिया के सांसद ने प्रशासन पर सवाल उठाया है।
अपने सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से पप्पू यादव ने लिखा है कि ‘यह देश है या हिजड़ों की फौज। एक अपराधी जेल में बैठ चुनौती दे लोगों को मार रहा है, सब मूकदर्शक बने हैं। लांरेंस बिश्नोई पर निशाना साधते हुए पप्पू ने कहा कि कभी मुसेवाला, कभी करणी सेना के मुखिया अब एक उद्योगपति राजनेता को मरवा डाला। कानून अनुमति दे तो 24 घंटे में इस लारेंस बिश्नोई जैसे दो टके के अपराधी के पूरे नेटवर्क को खत्म कर दूंगा।’