बिहार विधान परिषद में महेश्वर सिंह ने तारांकित प्रश्न के माध्यम से सासाराम, भभुआ, गया, नवादा सहित अन्य जगहों पर 300 कंपनियों को फर्जी तरीके से बनाकर जीएसटी की चोरी का मामला उठाया।
मंत्री संतोष कुमार सुमन ने जिसके जवाब में कहा कि बिहार में 1254 कंपनियों को चिन्हित करके उसकी जांच की गई। 210 कंपनियां फर्जी पायी गई। 21 कंपनियां सासाराम, भभुआ, गया और नवादा में हैं।
मंत्री ने कहा कि जीएसटी की मान्यता ऑनलाइन के माध्यम से होती है। ऐसे में जीएसटी मामले में फर्जी होने की संभावना नहीं है। हालांकि इसकी जांच करके जीएसटी चोरी करने वाले कंपनियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
Slide Anything shortcode error: A valid ID has not been provided
मुख्य बिंदु:
- 300 फर्जी कंपनियों द्वारा जीएसटी चोरी का आरोप
- 1254 कंपनियों की जांच, 210 फर्जी
- 21 कंपनियां सासाराम, भभुआ, गया और नवादा में
- जीएसटी की ऑनलाइन मान्यता
- जांच के बाद कानूनी कार्रवाई