बिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र की कार्यवाही पहले दिन दोनों सदनों में हंगामेदार रही। विधान सभा में नये विधायकों के शपथ ग्रहण के बाद उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने अनुपूरक बजट रखा। इसके बाद हंगामे के बीच शोक संदेश पढ़े गए और फिर सदन की कार्यवाही को कल तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। वहीं विधान परिषद की कार्यवाही भी महज 16 मिनट 12 सैकेंड चली। 32250 करोड़ का अनुपूरक बजट रखने के बाद परिषद की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित कर दी गयी।
बिहार विधानसभा में नवनिर्वाचित विधायकों ने ली शपथ… सदन के बाहर माले का हंगामा
सदन में सबसे पहले तीन निर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाई गई है। इमामगंज में केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की बहु दीपा मांझी, बेलागंज से मनोरमा देवी और रामगढ़ से अशोक सिंह पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। तरारी से बाहुबली सुनील पांडे के बेटे विशाल प्रशांत कल शपथ लेंगे। इधर, विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने से पहले सदन के बाहर वक्फ बोर्ड विधेयक को लेकर माले विधायकों ने प्रदर्शन किया है।
22 हजार 697 करोड़ का सेकेंड सप्लीमेंट्री बजट सदन के पटल पर रखा गया है। सेंट्रल स्कीम के तहत 1714.74 करोड़ रुपए और स्टेट का हिस्सा 3800.90 करोड़, स्कीम के लिए 5515.65 करोड़, 400 करोड़ रुपए पटना मेट्रो के लिए राशि दी गई है।
बता दें कि बिहार विधानसभा का शीतकालीन सत्र पांच दिनों तक चलेगा, जिसका आज पहला दिन था। विधानमंडल आने पर जनता दल यूनाइटेड के कई नेताओं ने नीतीश कुमार का स्वागत किया। विजय चौधरी, अशोक चौधरी और श्रवण बिहार विधानसभा में पहले से मौजूद थे। उनलोगों ने सीएम नीतीश का स्वागत किया। उसके कुछ समय बाद नेता विपक्ष तेजस्वी यादव भी सदन पहुचे, जिनका राजद के नेताओं ने स्वागत किया।
इस दौरान बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को एनडीए में आमंत्रित किया है। सदन के बाहर उन्होंने कहा कि ‘एनडीए में आने पर तेजस्वी सेफ हो जाएंगे।’ तेजस्वी ने रविवार को दतिया में बयान दिया था की एक हैं तो सेफ हैं। उनके इसी बयान पर दिलीप जायसवाल ने ये प्रतिक्रिया दी है।