जदयू के प्रेस बैठक में मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि भगवान राम तो सब के दिलों में बसते हैं। राम हमारे मन में हैं, राम सबके मन में हैं। हम सभी धर्मों का सम्मान करते हैं और रोज मंदिर में पूजा करते हैं। हमलोग हीं असली राम भक्त हैं। बीजेपी पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा ,”हम बीजेपी की तरह नहीं हैं जो वोट केलिए भक्ति करते हैं।”अयोध्या जाने के सवाल पर मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि अयोध्या तो भारत में ही है न ! इसके लिए किसी को निमंत्रण की क्या आवश्यकता? क्यों नहीं जायेंगे अयोध्या ! नीतीश के अयोध्या जाने के प्रश्न पर श्रवण कुमार ने कहा कि अब कौन जायेगा, कौन नहीं जाएगा ,ये हम कैसे बता सकते हैं ! इंतज़ार कीजिए ,कौन कौन पहुँचता है अयोध्या।
श्रवण कुमार से सीट शेयरिंग को लेकर किए गए सवाल पर उन्होंने कहा कि ये शीर्ष नेताओं का काम है। इसमें हम कुछ नहीं बता सकते। हमें नीतीश जी या पार्टी के तरफ से जो निर्देश मिलता है, हम उसपर अमल करते हैं। वहीँ लालू यादव द्वारा हाल में सीट शेयरिंग के बारे में बयान दिया गया था कि सीट बंटवारा अन्दर ही अन्दर हो चुका है, जिसपर श्रवण कुमार से पूछने पर उन्होंने बताया कि लालूजी बड़े नेता हैं और हम छोटे नेता हैं। जब बड़े नेता ही बोल दिए तो हमारे जैसे छोटे नेता के कुछ कहने से क्या होता है !