मुजफ्फरपुर जिले में रविवार देर शाम शराब माफियाओं के हौसले बुलंद देखने को मिले. बंदरा पंचायत के वार्ड नंबर पांच में शराब की सूचना पर छापेमारी करने गईं पीयर थाने की पुलिस टीम पर शराब तस्करों ने हमला कर दिया. इस हमले में दारोगा अभिनंदन कुमार बुरी तरह घायल हो गए.
शराब माफियाओं का तांडव
पुलिस को सूचना मिली थी कि बंदरा पंचायत के वार्ड नंबर पांच में अवैध रूप से शराब बेची जा रही है. इस सूचना के आधार पर दारोगा अभिनंदन कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम छापेमारी करने पहुंची. मौके पर छापेमारी के दौरान पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से 10 लीटर देसी शराब और करीब ढाई लीटर विदेशी शराब बरामद हुई.
पुलिस टीम पर हमला
शराब तस्कर गिरफ्तारी से बौखला उठे और पुलिस टीम पर हमला कर दिया. हमलावरों ने दारोगा अभिनंदन कुमार के सिर पर किसी ठोस चीज से वार कर उन्हें घायल कर दिया. इतना ही नहीं, गुस्से में भरे लोगों ने पुलिस की गाड़ी के शीशे भी तोड़ डाले.
पुलिस कार्रवाई जारी
इस जघन्य अपराध में शामिल तीन लोगों और दो महिलाओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. घायल दारोगा को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए SKMCH अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल उनका इलाज चल रहा है. वहीं, मुजफ्फरपुर पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और हमलावरों की पहचान की जा रही है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा