बिहार के गोपालगंज पुलिस ने शराब की बड़ी खेप खेत से बरामद की है। जादोपुर थाना क्षेत्र के चतुर बगहा गांव में पुलिस को शराब की सूचना मिली थी। इसी को लेकर पुलिस मौके पर कार्रवाई करने पहुंची। इस दौरान पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की। इसमें खेत के अंदर से एक-एक कर 583 लीटर शराब के कई कार्टन बरामद किए गए। इसे देखकर पुलिस शॉक में चली गई। मौके से पुलिस ने एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार तस्कर की पहचान कुचायकोट थाना क्षेत्र के खैरटवा गांव निवासी उपेंद्र यादव के रूप में की गई है। बता दें कि पुलिस मौके पर पहुंचकर कुदाल से खेत की खुदाई करना शुरू कर दी थी। इसके बाद खेत में जमीन के अंदर छिपाकर रखी गई शराब की खेप को बरामद किया गया।
खेत में गड्ढा कर छुपाते थे तस्करी वाली शराब की बोतलें
जादोपुर थानाध्यक्ष विकास कुमार पांडेय ने बताया कि यूपी से शराब की खेप लेकर शराब तस्कर तस्करी करते थे। यूपी से शराब की खेप लाने के बाद शराब तस्कर उसे चतुर बगहा गांव में खेत की जमीन में छिपा कर रखे हैं। किसी को पता नहीं चले, इसलिए वे खेत को खोदकर गड्ढा बनाकर उसमें शराब छिपा दिया करते थे। इस सूचना के बाद एसपी स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर छापेमारी करते हुए खेत में छिपाकर रखे गए 583 लीटर शराब को बरामद किया गया है। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।