कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने नई व्यवस्था लागू करते हुए भर्ती परीक्षाओं के आवेदन फॉर्म में लाइव फोटो को अनिवार्य कर दिया है। इसका मतलब यह है कि अब अभ्यर्थी अपनी पुरानी फोटो नहीं लगा पाएंगे। नयी वेबसाइट पर भर्ती के लिए आवेदन करते समय अभ्यर्थियों को लाइव फोटोग्राफ खिंचवाना होगा। एसएससी ने कहा है कि नयी भर्तियों के लिए अभ्यर्थियों को नयी वेबसाइट पर आवेदन करना होगा। इस दौरान उन्हें अपनी लाइव फोटोग्राफ खींचनी होगी। लाइव फोटो के लिए अभ्यर्थी को अपने लैपटॉप या कंप्यूटर के वेबकैम से या अपने मोबाइल से लाइव फोटो खींचकर अपलोड करना होगा।
लाइव फोटो के समय अभ्यर्थियों को कुछ सावधानियां बरतनी होंगी:
- अच्छी रोशनी और प्लेन बैकग्राउंड वाली जगह से ही लाइव फोटो लें।
- फोटो लेने से पहले सुनिश्चित करें कि कैमरा आंखों के लेवल पर हो।
- अपने आप को सीधे वेबकैम के सामने रखें और सीधा सामने देखें।
- लाइव फोटो लेते समय टोपी, मास्क या चश्मा न पहनें।
एसएससी ने हाल ही में नयी वेबसाइट ssc.gov.in लॉन्च किया है। इसके बाद कई अपडेट जारी किए गए हैं।
एसएससी ने पहले सभी स्टूडेंट्स को कहा था कि जिस भी उम्मीदवार ने एसएससी की पुरानी वेबसाइट ssc.nic.in पर वन टाइम रजिस्ट्रेशन किया है, वो अब मान्य नहीं होगा। उन्हें नयी वेबसाइट पर जाकर फिर से रजिस्ट्रेशन करना होगा। अब एसएससी की किसी भी भर्ती के लिए नयी वेबसाइट पर किया गया ओटीआर ही मान्य होगा।
यह नया नियम एसएससी की सभी भर्तियों पर लागू होगा, जिसमें सीजीएल, सीएचएसएल, सीएपीएफ सीपीओ, एमटीएस, जीडी कांस्टेबल, जेइ, जेएचटी, स्टेनोग्राफर और दूसरी अन्य भर्तियां शामिल हैं। इन भर्तियों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को भी अब नया ओटीआर यानी वन टाइम रजिस्ट्रेशन करना होगा।