एनडीए में सीटों का बंटवारा हो गया है जदयू को 16 सीट, भाजपा को 17 सीट, लोजपा (रामविलास ) को 5 सीट और जीतन राम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा को एक -एक सीट दिया गया। इसके कुछ दिन बाद कैंडिडेट के नाम का भी एलान कर दिया। LJP (R) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष को लोकसभा चुनाव के लिए टिकट नहीं मिला है जिससे नाराज होकर पार्टी से उन्होंने इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफे के बाद अरुण कुमार ने चिराग पर कई आरोप लगाए है।
‘होली में शिक्षकों की छुट्टी रद्द करना जायज’ के के पाठक के समर्थन में आए शिक्षा मंत्री
मीडिया से बातचीत करते हुए कहा LJP (R) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अरुण कुमार ने कहा कि पिछले दिनों से पटना में हूं और यहां आकर लोग हमसे मुलाकात कर रहे थे वो लोग चुनाव मैदान में उतरने की बात कह रहे थे। इस विषय में हम बाद में निर्णय लेंगे। लेकिन, ये तय है की अब मैं लोजपा (रामविलास ) के साथ नहीं हूं। इसके आगे उन्होंने कहा कि- जनता तो सब कुछ देख रही है कि कैसे मेरे साथ धोखा दिया गया है। हमने हर समय उनका साथ दिया है, चिराग जी के कहने पर हमने अपनी पार्टी को मर्ज कर डाला। लेकिन उनको समझना चाहिए की हमलोग माला जपने वाले हिमालय के साधू नहीं है। हम तो जनता के हक़ की लड़ाई के लिए 40 साल से चुनावी मैदान में हैं। इसलिए मैंने खुद को उनसे अलग कर लिया।