बगहा जिले के पठखौली थाना क्षेत्र अंतर्गत बगहा-सेमरा मुख्य सड़क पर स्थित महुअर गांव के पास लूट की सनसनीखेज घटना सामने आई है। सेमरा क्षेत्र से धनराशि वसूलकर बगहा लौट रहे एलएनटी फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी शत्रुधन कुमार को दो अज्ञात अपराधियों ने 1.5 लाख रुपये लूट लिए।
पुलिस अधीक्षक (एसपी) सुशांत कुमार सरोज के अनुसार, घटना की सूचना मिलने पर वे स्वयं घटनास्थल पर पहुंचे। वहां मौजूद अन्य अधिकारियों में बगहा एसडीपीओ कुमार देवेंद्र, बगहा थानाध्यक्ष अनील कुमार और पठखौली थानाध्यक्ष अनीष कुमार शामिल थे।
पीड़ित शत्रुधन कुमार ने पुलिस को बताया कि वह बाइक से दफ्तर लौट रहे थे, तभी बुलेट मोटरसाइकिल सवार दो अपराधियों ने उन्हें रोका। एक अपराधी ने उनकी गाड़ी में टक्कर मारी, जिससे वे गिर गए। इसी दौरान दूसरे अपराधी ने रुपये से भरा बैग छीन लिया और दोनों फरार हो गए।
एसपी सुशांत कुमार सरोज ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए अपराधियों को पकड़ने के लिए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया है। इस दल का नेतृत्व बगहा एसडीपीओ कुमार देवेंद्र कर रहे हैं। साथ ही, पठखौली, बगहा, भैरोगंज और सेमरा थाना क्षेत्रों की पुलिस को भी तलाशी अभियान में लगाया गया है।
पुलिस आसपास के CCTV फुटेजों की भी जांच कर रही है। इसके अलावा, पुलिस यह भी पता लगा रही है कि इतनी बड़ी रकम ले जाते समय शत्रुधन कुमार के पास पुलिस सुरक्षा क्यों नहीं थी। जिले में सघन वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है और संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।
पुलिस का दावा है कि वे जल्द ही इस मामले का खुलासा कर लेंगे और अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्होंने आम जनता से अपील की है कि यदि इस घटना या अपराधियों के बारे में किसी को कोई जानकारी हो तो वे तुरंत पुलिस से संपर्क करें।