समस्तीपुर के मोहनपुर में एक अधेड़ किसान ने क़र्ज़ की तंगी में अपनी जान दे दी। उन्होंने एक खेत में गड़े एक बिजली के खम्भे से लटककर आत्मह’त्या कर ली। मृतक की पहचान गांव के ही नीरस दास के पुत्र मुन्नी लाल दास के रूप में की गई है। खेत के आसपास से गुजरने वाले लोगों ने देखकर घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और श’व को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
इधर मृ’तक की पत्नी चंपा देवी ने बताया कि पिछले साल उन्होंने परिवार के कुछ लोगों के उपचार के लिए एक माइक्रोफिनांस ग्रुप से 10 हज़ार का लोन लिया था। लेकिन अभाव के कारण इसे चुकाने में असमर्थ हो गए। उन्होंने फिर गाँव के ही किसी महाजन रंजीत राय की पत्नी चंपा देवी से क़र्ज़ लिया, ताकि माइक्रोफिनांस का लोन चुका सकें। उस फाइनेंस ग्रुप का तो क़र्ज़ उन्होंने उतार दिया, लेकिन महाजन के दिए 10 हज़ार रुपये 10 महीनो में ही 1.5 लाख हो गए। गरीबी की इस विकट स्थिति में इतना बड़ा क़र्ज़ चुका पाना उनके लिए असंभव सा हो गया। इस क्रम में गाँव में इस बात को लेकर पंचायत भी बुलाई गई, जिसमे भुगतान की राशी 28 हज़ार तय की गयी। लेकिन इतनी राशी भी उनके लिए पहाड़ जैसी ही थी और अब भी इसे चुका पाना उनके लिए नामुमकिन ही था। बकौल मृतक की पत्नी, सूदखोरों ने उनके परिवार के साथ इस बीच बदसलूकी भी की। अंत में सूदखोरों के इस प्रताड़ना से तंग आकर मृ’तक मुन्नी लाल दास ने खम्भे से लटककर ख़ुदकु’शी कर ली।
इधर घटना के संबंध में मोहनपुर थाना अध्यक्ष ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और श’व को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक के परिजनों ने अभी आवेदन नहीं दिया है। आवेदन के आधार पर इस मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।