लोकसभा चुनाव-2024 (Loksabha Election 2024) के दूसरे चरण के लिए 26 अप्रैल को मतदान होगा। शुक्रवार को 13 राज्यों की 89 सीटों पर वोट डाले जाएंगे। असम की पांच लोकसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे। इसी तरह बिहार में 5, छत्तीसगढ़ में तीन, जम्मू-कश्मीर में एक कर्नाटक में 14, केरल में 20, मध्य प्रदेश में 6, महाराष्ट्र में 8, राजस्थान में 13, त्रिपुरा में एक, उत्तर प्रदेश में 8, पश्चिम बंगाल में तीन सीटों पर चुनाव होंगे।
बिहार में किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर और बांका में कल मतदान है। दूसरे चरण के मतदान को लेकर चुनाव आयोग ने तैयारी पूरी कर ली है। बिहार मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एच आर श्रीनिवास के मुताबिक बिहार में शांतिपूर्ण, स्वच्छ और भय मुक्त मतदान करने को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है। मतदान केंद्रों पर पोलिंग पार्टी भेजी जा रही है। पांच संसदीय क्षेत्रों में कुल 9322 मतदान केंद्रों पर 93 लाख 96 हजार 298 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। औसतन प्रति बूथ 1008 मतदाताओं के वोटिंग करने की व्यवस्था की गई है।
क्या दूसरे चरण में बढ़ेगा मतदान प्रतिशत…. जनिए पांच सीटों पर वोटिंग का पिछला रिकॉर्ड
कटिहार में मतदान को लेकर जिला प्रशासन की ओर से पूरी तैयारी की जा चुकी है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी मनेश कुमार मीणा ने बताया कि जिले में निष्पक्ष, पारदर्शी और शांतिपूर्ण मतदान कराने को लेकर जिले में पूरी तैयारी की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि 2154 मतदान केंद्र पर जिले के करीब साढ़े 21 लाख से अधिक मतदाता 26 अप्रैल को मतदान करेंगे। उन्होंने बताया कि जिले में सुबह सात बजे से लेकर संध्या छह बजे तक मतदान कार्य होगा। साथ ही उन्होंने बताया कि कटिहार जिले के हर विधानसभा क्षेत्र में एक आदर्श मतदान केंद्र बनाया गया है जहां मतदाता की हर सुविधा का ख्याल रखा गया है।
‘जातीय गणना सीएम नीतीश ने कराई, क्रेडिट ले रहे हैं कांग्रेस और RJD वाले’
वहीं भागलपुर के DM नवल किशोर चौधरी ने कहा कि मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे के बीच होगा। कल मतदान दलों और सुरक्षाकर्मियों को दिशा निर्देश दिए गए थे। आज सभी मतदान दलों और सुरक्षाकर्मियों को मशीनें देकर उनके बूथ के लिए रवाना किया जा रहा है। यहां से सभी लोग अपने बूथ पर पहुंचेंगे और सारी तैयारी करेंगे।
कौन हैं मैदान में
कटिहार से कांग्रेस के तारिक अनवर तो जेडीयू से दुलाल चंद्र गोस्वामी मैदान में हैं। वहीं, भागलपुर से जेडीयू के अजय मंडल तो कांग्रेस के अजीत शर्मा ताल ठोक रहे हैं। इधर, पूर्णिया हॉट सीट बनी हुई है। यहां निर्दलीय के रूप में पप्पू यादव तो जेडीयू से संतोष कुशवाहा, आरजेडी से बीमा-भारती चुनावी मैदान में हैं। किशनगंज में जदयू प्रत्याशी मुजाहिद आलम, एआईएमआईएम के प्रत्याशी अख्तरुल ईमान और कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी मोहम्मद जावेद आजाद ताल ठोक रहे हैं। इनके अलावा कई निर्दलीय प्रत्याशी भी किस्मत आजमा रहे हैं।