महागठबंधन में राजद कोटे से सारण लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की टिकट मिलने के बाद राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य सारण लोकसभा क्षेत्र स्थित सोनपुर के बाबा हरिहरनाथ मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की है। इस दौरान रोहिणी आचार्य के पिता लालू प्रसाद यादव मां राबड़ी देवी, बहन मीसा भारती भी मौजूद थी। सभी ने बाबा हरिहर नाथ की जलाभिषेक किया है।
विदित हो कि लालू परिवार को सोनपुर के बाबा हरिहरनाथ से काफी लगाव रहा है। इससे पहले कई दफे लालू प्रसाद यादव पूरे परिवार के साथ पूजा अर्चना भी कर चुके हैं। चुनावी सरगर्मी में सोमवार की सुबह हरिहरनाथ मंदिर में रोहिणी आचार्य ने पूजा कर बाबा हरिहरनाथ से सारण लोकसभा सीट से जीत की कामना की है।
इस दौरान सारण लोकसभा क्षेत्र के विभिन्न चौक चौराहे पर राजद समर्थकों के द्वारा लालू परिवार और रोहिणी आचार्य का भाव स्वागत किया गया। लालू परिवार ने बाबा हरिहर नाथ से सारण लोकसभा समेत बिहार की लोगों की खुशहाली की कामना की है।
बता दें कि इस बार लोकसभा चुनाव में लालू परिवार के दो सदस्य चुनाव लड़ रहे हैं। इसमें मीसा भारती पाटलिपुत्र से और रोहिणी आचार्य सारण से लड़ेंगी। रोहिणी आचार्य का यह पहला चुनावी अभियान है। लालू प्रसाद की बेटी रोहिणी आचार्य लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई हैं। चुनावी मैदान में उतरने से पहले वो भगवान की शरण में हैं।राजद ने इस बार रोहिणी आचार्य को सारण सीट पर उम्मीदवार बनाया हे, जहां से लालू यादव ने अपना आखिरी चुनाव लड़ा था। अब इसी सीट से रोहिणी आचार्य चुनाव लड़ेंगी।