लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियां जारी हैं। इसको लेकर चुनाव आयोग की टीम पटना में है। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने पटना में प्रेस कांफ्रेंस में चुनाव आयोग की तैयारियों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि “बिहार में 7.64 करोड़ मतदाता हैं। कुल मतदाताओं में 4 करोड़ पुरुष हैं। जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 3.6 करोड़ हैं। वहीं 21,680 मतदाता ऐसे हैं, जिनकी उम्र 100 साल से अधिक है।
केके पाठक की होगी इन्क्वायरी, हो गया निर्णय
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि 9.26 लाख युवा ऐसे हैं जो पहली बार मतदाता बने हैं। वहीं मृत्यु और मतदाताओं के दूसरी जगह स्थानांतरित होने के कारण 16.7 लाख का नाम हटाया गया है।
80 वर्ष से अधिक उम्र वाले वोटर्स घर से देंगे वोट
राजीव कुमार ने सभी मतदाताओं से मतदान करने के लिए अपील की। उन्होंने कहा कि भयमुक्त माहौल में चुनाव होंगे। 5 राष्ट्रीय और 6 राज्यस्तरीय राजनीतिक दलों के साथ से बैठक हुई है। चुनाव के 72 घंटे पहले पेट्रोलिंग बढ़ाई जाए। विकलांग और 80 वर्ष से अधिक उम्र के वोटर को घर से वोट दे सकेंगे। जबकि वरिष्ठ नागरिक, विकलांग और गर्भवती महिलाओं को पहले मतदान कराया जाएगा।
मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि यह प्रावधान है कि आपराधिक मुक़दमे वाले उम्मीदवारों को तीन बार अख़बार और टीवी में मुक़दमों की जानकारी देनी होगी। वहीं बिहार में वोट प्रतिशत को लेकर राजीव कुमार ने कहा कि 2019 में बिहार दूसरा सबसे कम वोट प्रतिशत वाला राज्य था। राष्ट्रीय स्तर पर 75% वोटिंग हुई थी। लेकिन बिहार में 57.33% वोट डाले गए थे ।