लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया है. चुनाव के समय किसी तरह की कोई गड़बड़ी न हो इसके लिए पुलिस पहले से ही अलर्ट मोड में हैं। खासकर नक्सल प्रभावित इलाकों में पुलिस ने अभी से चौकसी बढ़ा दी है। मुंगेर प्रमंडल के 6 जिलों मुंगेर, लखीसराय, जमुई ,शेखपुरा , खगड़िया और बेगूसराय के डीएम, एसपी और जिला ट्रांसपोर्ट ऑफिसर के साथ मुंगेर के आयुक्त संजय कुमार सिंह ने लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर समीक्षात्मक बैठक की।
आयुक्त ने सभी जिलों के जिला पदाधिकारी, पुलिस अधीक्षक और जिला परिवहन पदाधिकारी को नियमित गश्त करने और अपराधियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई का निर्देश दिया। उन्होंने 6 जिलों में चुनाव आचार संहिता का पालन सख्ती से पालन करने का भी निर्देश दिया। इस बीच मुंगेर के आयुक्त संजय कुमार सिंह ने मुंगेर प्रमंडल के जमुई संसदीय क्षेत्र में प्रथम चरण में 19 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जमुई जिला प्रशासन को विशेष निर्देश दिया।
आयुक्त ने कहा कि मुंगेर प्रमंडल में अभी जमुई और लखीसराय दो नक्सल प्रभावित जिले हैं। यूं तो अभी जमुई और लखीसराय जिलों में नक्सलियों की गतिविधियां नहीं है बल्कि पुलिस नक्सलियों पर हावी है। परंतु नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के कारण जमुई संसदीय क्षेत्र में सीआरपीएफ की गस्ती और फ्लैग मार्च नियमित किया जा रहा है।
आयुक्त ने जमुई जिला प्रशासन को जमुई संसदीय क्षेत्र के उन पहाड़ी क्षेत्र के मतदान केंद्रों की पहचान करने का भी निर्देश दिया जिन मतदान केंद्रों पर चुनाव पार्टी को पहुंचने में दिक्कत होती है। उन पहाड़ी क्षेत्र के मतदान केंद्रों को समतल क्षेत्र पर लाने का काम किया जाएगा जिससे कि पुलिस पार्टी भी आसानी से मतदान संपन्न कर सके और मतदाता भी आसानी से मतदान कर सके।