लोकसभा चुनाव (Loksabha Election 2024) के पहले चरण और दूसरे चरण में बिहार के कुल 40 लोकसभा सीटों में 9 सीटों पर मतदान हो चुके हैं। शेष बचे 31 सीटों में से तीसरे चरण में बिहार की 5 सीटों पर 7 मई को चुनाव होना है। इसमें झंझारपुर, अररिया, सुपौल, मधेपुरा और खगड़िया लोकसभा क्षेत्र में चुनाव संपन्न होंगे। इसके लिए रविवार 5 मई को शाम 5 बजे चुनाव प्रचार थम जाएगा। शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए चुनाव आयोग ने पूरी तैयारी कर ली है।
तीसरे फेज में 54 प्रत्याशी मैदान में
तीसरे चरण सभी पांच लोकसभा क्षेत्र में 54 प्रत्याशी मैदान में हैं। जो अपने भाग्य आजमा रहे हैं. इन 54 प्रत्याशी में से तीन महिला प्रत्याशी हैं। जबकि 51 पुरुष प्रत्याशी चुनाव मैदान में है। इनमें 19 प्रत्याशी निर्दलीय हैं ,जबकि 21 प्रत्याशी छोटे दल और संगठन से हैं। कुल 14 प्रत्याशी बड़ी पार्टियों से चुनाव मैदान में है। इनमें 3 प्रत्याशी जेडीयू से है, एक प्रत्याशी बीजेपी से और एक प्रत्याशी चिराग पासवान की लोजपा रामविलास पार्टी के प्रत्याशी है।
6 मई को नामांकन करेंगे आकाश प्रसाद सिंह, कांग्रेस ने महराजगंज से बनाया है उम्मीदवार
वहीं आरजेडी से तीन प्रत्याशी, कांग्रेस के एक प्रत्याशी, कम्युनिस्ट पार्टी के एक प्रत्याशी और मायावती की बहुजन समाज पार्टी से सभी 5 सीटों पर चुनाव मैदान में है। सबसे अधिक सुपौल में 15 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं तो सबसे कम मधेपुरा में 8 प्रत्याशी चुनाव मैदान में अपना दम खम लगा रहे हैं।
Insider Live की खबर पर मुहर, जदयू में आए रणधीर सिंह
5 सीटों पर कौन-कौन है प्रत्याशी
झंझारपुर में जदयू के रामप्रीत मंडल व वीआईपी के सुमन महासेठ,
सुपौल में जदयू के दिलेश्वर कामत और राजद के चंद्रहास चोपाल
अररिया में भाजपा के प्रदीप सिंह व राजद के शाहनवाज आलम
मधेपुरा में जदयू के दिनेशचंद्र यादव व राजद के कुमार चंद्रदीप
खगड़िया में लोजपा-आर के राजेश वर्मा व माक्सर्वादी कम्युनिस्ट पार्टी के संजय कुमार चुनाव
इन सभी सीटों पर साल 2019 के लोकसभा चुनाव में एनडीए ने जीत का परचम लहराया था। इस बार के चुनाव में एनडीए के लिए इन सीटों को बरकरार रखना चुनौती है। वहीं, महागठबंधन इन सीटों पर जीत को लेकर प्रयासरत है। इन पांच सीटों पर इस बार तीन सीटों पर एनडीए के मुकाबले राजद, जबकि एक सीट पर विकासशील इंसान पार्टी (वीआइपी) और अन्य पर माकपा के उम्मीदवार सामने हैं।