छठे चरण के लिए कल यानी 25 मई को मतदान होगा। छठे चरण में बिहार की आठ लोकसभा सीटों (Loksabha Seat) वोटिंग होगी। सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान होगा। बिहार में लोकसभा के छठे चरण के तहत सीवान,महाराजगंज, गोपालगंज, वैशाली, शिवहर, पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण, वाल्मिकी नगर में मतदान होगा। मतदान के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना होना शुरु हो गईं हैं। 8 सीटों में 5 पूर्वी चंपारण, वैशाली, महाराजगंज, वाल्मीकि नगर और गोपालगंज में एनडीए का पलड़ा भारी लग रहा है। वहीं 3 सीट शिवहर, सीवान और पश्चिम पंचारण में कांटे की टक्कर नजर आ रही है।
छठे चरण में 1.49 करोड़ मतदाता 86 प्रत्याशियों के राजनीतिक भविष्य को तय करेंगे। बिहार निर्वाचन विभाग के मुताबिक, इस चरण में सबसे अधिक 15 प्रत्याशी वैशाली लोकसभा क्षेत्र में हैं। जबकि, सबसे कम महाराजगंज संसदीय क्षेत्र में 5 प्रत्याशी मैदान में हैं। वाल्मीकिनगर में 10, पश्चिमी चंपारण में आठ, पूर्वी चंपारण में 12, शिवहर में 12, गोपालगंज में 11 और सीवान में 13 प्रत्याशी भी चुनावी मैदान में ताल ठोंक रहे हैं।
चिराग के रोड शो के दौरान बीजेपी नेता को पैसे बांटना पड़ा महंगा, दर्ज हुआ आचार संहिता का मामला
दो पिछड़ा के मैदान में उतरने से एनडीए के गढ़ कहे जाने वाले वाल्मीकि नगर में मुकाबला कांटे का हो गया है। नीतीश कुमार ने जहां अपने पुराने सिपाही सुनील कुमार पर पासा फेंका है तो लालू प्रसाद यादव ने चुनावी बेला में भाजपा को छोड़ राजद में आए दीपक यादव को अपना उम्मीदवार बना दिया है। इसके बाद इलाके में एनडीए का पूरा समीकरण बिगड़ गया है।
पूर्वी चंपारण सीट से राधामोहन सिंह सातवीं बार सांसद बनने के लिए मैदान हैं, तो पश्चिम चंपारण से संजय जायसवाल जीत की हैट्रिक लगाने की जुगत में। 8 सीटों में कहीं से दबंग तो कहीं से बाहुबली की पत्नी मैदान में हैं। शिवहर लोकसभा सीट से बाहुबली आनंद मोहन की पत्नी लवली आनंद चुनाव लड़ रही हैं। सीवान से मोहम्मद शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब किस्मत आजमा रही हैं। वैशाली सीट पर अपने समय में अंडर वर्ल्ड से पहचान रखने वाले बाहुबली नेता मुन्ना शुक्ला ताल ठोक रहे हैं।
रोहिणी आचार्य ने उठाया सवाल- नीतीश के मंत्री के बेटी-दामाद किसका बॉडीगार्ड लेकर घूमते हैं
महाराजगंज लोकसभा सीट पर एनडीए के भाजपा कैंडिडेट जनार्दन सिंह सिग्रीवाल और महागठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी के बीच सीधी टक्कर है। एनडीए जहां जीत की हैट्रिक लगाने की तैयारी में है, वहीं महागठबंधन 11 साल बाद जीत के लिए प्रयास कर रही है। वहीं गोपालगंज लोकसभा एक सुरक्षित सीट है। 6 विधानसभा वाले इस क्षेत्र में करीब 22 लाख की आबादी रहती है। 2019 के लोकसभा चुनाव में इस सीट से जदयू ने डॉ. आलोक कुमार सुमन को अपना उम्मीदवार बनाया था। इन्हें 5 लाख 68 हजार 150 वोट देकर जनता ने अपना सांसद बनाया था।