अररिया-सुपौल एनएच 327 ई सड़क पर रहरिया गांव के पास सोमवार रात को एक जूता-चप्पल व्यवसायी विजय यादव से बाइक सवार अपराधियों ने 10 हजार रुपये लूट लिए। अपराधियों ने गोली चलाते हुए लूटपाट की, जिसमें विजय यादव बाल-बाल बच गए और मामूली रूप से घायल हो गए।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, रहडिया वार्ड संख्या 9 निवासी रामदेव यादव के पुत्र विजय यादव, जो भरगामा पेट्रोल पंप के पास जूता-चप्पल की दुकान चलाते हैं, रात करीब 8:30 बजे अपनी दुकान बंद कर बाइक से घर लौट रहे थे। इसी दौरान, पल्सर बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने रहरिया से पहले बुर्जा मुसहरी जाने वाली सड़क के पास उन्हें रोकने का इशारा किया। विजय यादव के नहीं रुकने पर अपराधियों ने उन पर गोली चला दी, जिससे गोली उनके कान के बगल से निकल गई और उनके गाल में मामूली चोट आई।
गोली लगने के बाद विजय यादव सड़क पर गिर गए। इस दौरान दो अपराधियों ने उनकी पॉकेट से 10 हजार रुपये निकाल लिए और फरार हो गए। अपराधी राधा कृष्ण चौक की ओर भाग निकले। घटना की सूचना मिलते ही गश्ती पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच में जुट गई।
विजय यादव को परिजनों ने तुरंत भरगामा अस्पताल में भर्ती कराया, जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉक्टर आभा ने उनका इलाज किया। डॉक्टर आभा ने बताया कि गोली से मामूली चोट आई है और वे खतरे से बाहर हैं।
पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर पीड़ित से पूछताछ की और अपराधियों की धर-पकड़ में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि अपराधियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।