कटिहार के फलका थाना क्षेत्र के फलका बाजार के समीप स्थित फ्लिपकार्ट कार्यालय में सोमवार की सुबह करीब साढ़े छह बजे चार-पांच अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने हथियार के बल पर लूट की घटना को अंजाम दिया। बदमाशों ने 35 हजार रुपये नगद सहित करीब 22 लाख रुपये की कीमती मोबाइल फोन लूट लिए।
सीसीटीवी डीवीआर भी ले गए
लूटपाट के दौरान, बदमाशों ने कार्यालय के सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर भी चुरा लिया, ताकि उनकी पहचान न हो सके।
पुलिस जांच में जुटी
घटना की सूचना मिलते ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी-2 धमेंद्र कुमार, कोढ़ा सर्किल इंस्पेक्टर उमेश कुमार और थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार पटेल दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और अज्ञात बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
मकान मालिक और कर्मियों से पूछताछ
मकान मालिक अहसन ने पुलिस को बताया कि तीन दिन पहले फ्लिपकार्ट के मैनेजर गोपाल कुमार ने उन्हें कार्यालय में बड़ी घटना होने की आशंका जताई थी। इस आधार पर पुलिस ने मैनेजर सहित चार-पांच अन्य कर्मियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
लोगों में दहशत:
सुबह-सुबह हुई इस घटना से इलाके के लोगों में दहशत व्याप्त हो गया है।
एसडीपीओ ने शीघ्र उद्भेदन का भरोसा दिया
एसडीपीओ धर्मेंद्र कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा और अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।