बिहार में एक बार फिर से अपराधियों का तांडव देखने को मिला है। जहां पटना में आधा दर्जन बदमाशों ने कामाख्या एक्सप्रेस ट्रेन में घुसकर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है। वारदात पटना के मोकामा के पास शुक्रवार सुबह घटी है। जहां बदमाशों ने महिलाओं से मोबाइल पर्स समेत कई सामान लूट लिए। घटना की जानकारी रेल पुलिस को दे दी गई है। फिलहाल रेल यात्रियों के बीच डर का माहौल है।
मिली जानकारी के अनुसार, पटना-मोकामा रेलखंड पर मंझौली के पास गुरुवार सुबह आधे दर्जन बदमाश कामाख्या एक्सप्रेस ट्रेन में घुस गए। इस दौरान बदमाशों ने यात्रियों के साथ लूटपाट की और फरार हो गए। वारदात कामाख्या एक्सप्रेस की एसी बोगी ए 1और बी 2 में घटी। जहां तीन महिला यात्रियों का पर्स, बैग, मोबाइल लूट लिया गया। घटना के बाद पीड़ित रेल यात्री आक्रोशित हो गए और उन्होंने बख्तियारपुर रेलवे स्टेशन पर जमकर हंगामा किया।
मामले की जानकारी मिलते ही आरपीएफ पोस्ट प्रभारी और जीआरपी प्रभारी मौके पर पहुंच गए। इस दौरान पीड़ित यात्रियों का बयान दर्ज किया और मामले की छानबीन में जुट गई। यात्रियों का कहना था कि ट्रेन में कोई एस्कॉर्ट पार्टी नहीं था इसलिए इस घटना को अंजाम दिया गया। सभी बदमाश हथियार से लैस बताए जा रहे हैं। पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया गया। साथ ही मामले की छानबीन में जुट गई है।