सीवान में अपराधियों का दुस्साहस दिनों-दिन बढ़ता जा रहा है। ताजा घटना में, बेखौफ अपराधियों ने फाइनेंस कर्मी के आंख में मिर्ची पाउडर फेंककर 9 लाख रुपये से भरा बैग छीन लिया। घटना मैरवा थाना क्षेत्र के मझौली चौक के समीप की है।
भारत फाइनेंस एंक्लोजर लिमिटेड के दो कर्मी अपने ब्रांच का 9 लाख रुपया बैंक ऑफ़ इंडिया में जमा करने जा रहे थे। जब वे बैंक के बाहर बाइक पर बैठ रहे थे, तभी नकाबपोश अपराधियों ने उनके आंख में मिर्ची पाउडर फेंक दिया और रुपयों से भरा बैग छीनकर फरार हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही मैरवा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है। फिलहाल पुलिस अपराधियों की पहचान करने में जुटी हुई है।
यह घटना सीवान में बढ़ती अपराध दर का एक चिंताजनक संकेत है। पुलिस को अपराधियों पर नकेल कसने के लिए सख्त कदम उठाने होंगे।
लोगों ने पुलिस से अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है। लोगों का कहना है कि जब तक अपराधियों को सजा नहीं मिलती, तब तक अपराधों पर रोक नहीं लगेगा।