बिहार के कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव का परिणाम आज यानी गुरुवार को घोषित कर दिया गया है। हर राउंड के रिजल्ट के बाद बड़ा उलट-फेर देखने को मिल रहा था। लेकिन अंतिम परिणाम बीजेपी के पक्ष में रहा। बीजेपी के उम्मीदवार केदार प्रसाद यादव ने 3,632 मतों से जेडीयू के उम्मीदवार मनोज कुशवाहा को हरा कर जीत हासिल की है। इस जीत से महागठबंधन को एक बड़ा झटका लगा है। क्योंकि महागठबंधन की सरकार बनने के पहली बार जेडीयू और बीजेपी में चुनावी टक्कर कुढ़नी में हुई, जिसमें जेडीयू को मुंह की खानी पड़ी है। वहीं इससे पहले ये सीट राजद के खाते में थी पर इसका फायदा भी जेडीयू को नहीं मिला। इस तरह से नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव की जोड़ी कुढ़नी में फेल होते हुए दिखी।
23वें राउंड का रिजल्ट
BJP-76648
JDU- 73016
BJP 3632 मतों से आगे
22वें राउंड का रिजल्ट
BJP-74009
JDU-71143
BJP 2866 मतों से आगे
21वें राउंड का रिजल्ट
BJP- 70789
JDU- 69022
BJP 1767 मतों से आगे
20वें राउंड का रिजल्ट
BJP- 66772
JDU- 65621
BJP 1151 मतों से आगे
19वें राउंड का रिजल्ट
BJP-63489
JDU- 63433
BJP 56 मतों से आगे
18वें राउंड का रिजल्ट
BJP-59087
JDU- 61564
JDU 2477 मतों से आगे
17वें राउंड का रिजल्ट
BJP-56352
JDU-58536
JDU 2184 मतों से आगे
16वें राउंड का रिजल्ट
BJP-53532
JDU- 54675
JDU 1143 मतों से आगे
15वें राउंड का रिजल्ट
BJP-50611
JDU-52302
JDU 1691 मतों से आगे
14वें राउंड का रिजल्ट
BJP- 47810
JDU- 49435
JDU 1625 मतों से आगे
13वें राउंड का रिजल्ट
BJP- 44809
JDU- 46219
JDU 1410 मतों से आगे
12वें राउंड का रिजल्ट
BJP- 41860
JDU- 43412
JDU 1552 मतों से आगे
11वें राउंड का रिजल्ट
BJP-39265
JDU- 40441
JDU 1176 मतों से आगे
दसवें राउंड का रिजल्ट
BJP- 35569
JDU- 36998
JDU 1430 मतों से आगे
नौवें राउंड का रिजल्ट
BJP-32198
JDU- 34000
JDU 1802 मतों से आगे
आठवें राउंड का रिजल्ट
BJP- 30324
JDU- 27771
BJP 2553 मतों से आगे
सातवें राउंड का रिजल्ट
BJP-26948
JDU- 23312
BJP 3636 मतों से आगे
छठे राउंड का रिजल्ट
BJP-22587
JDU- 20521
BJP 2066 मतों से आगे
पांचवें राउंड का रिजल्ट
BJP-18211
JDU-18893
682 मतों से JDU आगे
चौथे राउंड का रिजल्ट
BJP-15493
JDU- 14552
BJP 941 मतों से आगे
तीसरे राउंड का रिजल्ट
BJP- 11843
JDU- 10628
1215 मतों से BJP आगे
दूसरे राउंड का रिजल्ट
BJP- 7936
JDU- 6369
पहले राउंड का रिजल्ट
BJP- 4194
JDU- 2195