शिवहर से एनडीए प्रत्याशी लवली आनंद सोमवार को पूर्वी चंपारण के मधुबनी का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने लोगों से पीएम नरेंद्र मोदी के नाम पर वोट देने की अपील की है। लवली आनंद ने जंगलराज की याद दिलाते हुए लोगों से एनडीए प्रत्याशी को वोट देने की अपील की।
तीन दिनों में तीसरी बार मुंगेर पहुंचे नीतीश, ललन सिंह, नीलम देवी, संजय झा भी रहे मौजूद
‘शिकारी आएगा, जाल बिछाएगा, लेकिन फंसना नहीं है’
लवली आनंद ने कहा कि लालू के जंगल राज से परेशान होकर लोगों ने नीतीश कुमार को बिहार की सत्ता सौंपी और राज्य में हालत बदले। बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और केंद्र में नरेंद्र मोदी की डबल इंजन की सरकार देश में और बिहार में बेहतर काम कर रही है, इसलिए मतदाता खुद को एनडीए का प्रत्याशी समझे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को वोट करें। उन्होंने मतदाताओं को आरजेडी और कांग्रेस से सचेत करते हुए कहा कि चुनाव में शिकारी आएगा, जाल बिछाएगा, जात-पात धर्म और मजहब की बात करेगा लेकिन जाल में नही फंसना है।
मोदी ने दिया है लोगों को वाजिब हक
उन्होंने आगे कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने गरीबों को उनका वाजिब हक देने का काम किया है। ऐसे में उन्हें तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के लिए लोगों को वोट देना चाहिए। उनका कहना था कि यह चुनाव कोई आम चुनाव नहीं है बल्कि, प्रधानमंत्री चुनने का चुनाव है।