खाद्य आपूर्ति मंत्री लेसी सिंह ने आज पटना में मीडिया से बात करते हुए जन सुराज प्रमुख प्रशांत किशोर पर हमला बोला। उन्होंने कहा, “प्रशांत किशोर जो कुछ भी कर रहे हैं, वह छात्रों के हित में नहीं है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हमेशा से छात्र हित में काम करते रहे हैं और उनकी सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में कई क्रांतिकारी कदम उठाए हैं।” लेसी सिंह ने नीतीश कुमार की सरकार की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए कहा कि बिहार में सुशासन के तहत हर वर्ग के लोगों को लाभ पहुंचाया गया है।
दिल्ली चुनाव 2025: सीएम आतिशी के पास सिर्फ 35 दिन कुर्सी बची, आगे कौन होगा अब इस पर नजर
इसके साथ ही लेसी सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में चल रही विकास योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि बिहार में स्वास्थ्य, शिक्षा, और बुनियादी ढांचे के क्षेत्र में कई बड़े काम हुए हैं। उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, “जो लोग मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कामों पर सवाल उठा रहे हैं, उनके आरोप बेबुनियाद हैं। मुख्यमंत्री को अपने काम के लिए विपक्ष से सर्टिफिकेट लेने की कोई जरूरत नहीं है।”