बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) आज गुरुवार (09 जनवरी) की सुबह-सुबह राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से मुलाकात करने पहुंचे हैं। सीएम नीतीश कुमार का काफिला राजभवन पहुंचा है। मुख्यमंत्री और राज्यपाल की मुलाकात की वजह अभी सामने नहीं आयी है। हालांकि इसे औपचारिक मुलाकात बताया जा रहा है।
सीएम नीतीश कुमार राजभवन क्यों गए हैं. इसे लेकर जदयू की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। लेकिन चर्चा है कि बिहार में कैबिनेट विस्तार होने जा रहा है और इसी सिलसिले में मुख्यमंत्री की मुलाकात राज्यपाल से हो सकती है।
नीतीश मंत्रिमंडल के विस्तार का निकला शुभ मुहर्त, BJP कोटे से चार नए चेहरे होंगे शामिल
इधर, मुख्यमंत्री और राज्यपाल की आज की इस मुलाकात से पहले जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा से जब मीडिया ने 14 जनवरी के बाद कुछ होने को लेकर सवाल किया तो उन्होंने चुटकी ही ली। संजय झा ने कहा कि ‘हां हम निकलनेवाले हैं. 15 जनवरी से एनडीए की यात्रा शुरू होगी।’ संजय झा ने साफ शब्दों में कहा कि बिहार चुनाव जदयू एनडीए में रहकर ही लड़ेगा।