बिहार में 18 सालों से सत्ता चला रही जनता दल यूनाइटेड का मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में अब तक का सबसे खराब प्रदर्शन 2023 में रहा। 1998 से लेकर 2023 तक हुए 6 चुनावों में से जदयू ने पांच बार चुनाव लड़ा है। दो बार कुल 3 उम्मीदवार भी जीते हैं। इस बार जदयू ने सबसे कम 9 सीटों पर उम्मीदवार खड़े किए और वोटों की संख्या 6000 तक भी नहीं पहुंची। सबसे अधिक 3103 वोट थंडला सीट के जदयू उम्मीदवार तोलसिंह भूरिया को मिले। जबकि जदयू के उम्मीदवारों में से सबसे कम वोट बालाघाट से चुनाव लड़े विजय कुमार पाटले को 110 वोट मिले। जदयू को मध्य प्रदेश में कुल 0.02 प्रतिशत वोट मिले हैं।
2023 के चुनाव में जदयू उम्मीदवारों को मिले कुल वोट्स
- बालाघाट : 110
- गोटेगांव : 242
- बहोरीबंद : 141
- जबलपुर उत्तर : 380
- पिछोरे : 132
- राजनगर :472
- विजयराघवगढ़ : 177
- थंडला : 3103
- पेटलावद : 1001
2023 के मध्य प्रदेश चुनाव में जदयू का प्रदर्शन
- सबसे अधिक थंडला में जदयू उम्मीदवार को 3103 वोट मिले।
- सबसे कम बालाघाट के उम्मीदवार वो 101 वोट मिले।
- 4 उम्मीदवार ऐसे रहे, जिन्हें 200 मत भी नहीं मिले।
- 7 उम्मीदवार ऐसे रहे, जिन्हें 500 वोट भी नहीं मिले।
- 1000 से अधिक वोट सिर्फ दो उम्मीदवार को मिले।
- वोट पाने के मामले में जदयू का एक ही उम्मीदवार अपनी सीट पर टॉप 4 में रहा।
- जदयू के सभी सीटों पर उम्मीदवारों को नोटा से कम वोट मिले।
अब तक मध्य प्रदेश में जदयू का प्रदर्शन
** जदयू ने 2018 में मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में कोई उम्मीदवार नहीं उतारा था।
Slide Anything shortcode error: A valid ID has not been provided