शिक्षा का मंदिर मदरसा, जहां बच्चों को सभी विषयों की शिक्षा और आचरण की तालीम दी जाती है, वहां एक शिक्षक पर ही लड़कियों के साथ छेड़खानी करने और बाहर की महिलाओं के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। इसको लेकर ग्रामीणों ने काफी विरोध और हंगामा किया है ।
घटना पूर्णिया के श्रीनगर प्रखंड के रहीकपुर मदरसा मिफ्ताऊल ऊलूम की है । घटना के बाबत मदरसा के रसोईया और दर्जनों ग्रामीणो ने कहा कि मदरसा के सहायक शिक्षक मोहम्मद तहसीन वहां की बड़ी उम्र की लड़कियों को मदरसे के ऊपर के कमरे में ले जाकर उनसे अपना पैर हाथ दबवाता है, मालिश करवाता है और पंखा झलने को कहता है। वह लड़कियों के साथ छेड़खानी करता है। इतना ही नहीं उस शिक्षक का एक महिला के साथ गलत संबंध बनाते हुए एक वीडियो भी वायरल हुआ है। इस बात की जानकारी मिलने के बाद ग्रामीण काफी आक्रोशित हो गए । ग्रामीणों ने इस बाबत जिला शिक्षा पदाधिकारी ,मदरसा के हेड मौलवी और मदरसा बोर्ड तक को आवेदन दिया है । ग्रामीणों का कहना है कि इस आरोपी शिक्षक मोहम्मद तहसीन को हटाया जाए। मदरसा में बड़ी-बड़ी लड़कियां पढ़ने आती है। उसके साथ इस तरह के शिक्षक अगर गलत करेंगे तो ऐसे में लोग अपने बेटियों को कहाँ पढने भेजेंगे और कैसे पढ़ने भेजेंगे।
वहीं आरोपी शिक्षक तहसीन ने अपने ऊपर लगे आरोप को गलत बताया। उसने कहा कि उसे फसाने के लिए इस तरह का आरोप लगाया गया है। वही हेड मौलवी भी आरोपी शिक्षक का ही पक्ष लेते दिखे। बताया जाता है कि आरोपी शिक्षक और हेड मौलवी आपस में रिश्तेदार हैं। बहरहाल सच क्या है, यह तो जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा।