मुजफ्फरपुर में अवैध तरीके से लकड़ी की तस्करी की जा रही थी जिसको लेकर वन विभाग की टीम लकड़ी लदे ट्रक को रोकने गई, लकड़ी लदे ट्रक को रोकने की कोशिश कर रहे वन विभाग के दारोगा शंकर श्रीवास्तव पर ट्रक चालक ने ट्रक चढ़ा दिया। जिससे दारोगा गंभीर रूप से घायल हो गए।जिन्हें इलाज के लिए बैरिया स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।
कपिल शर्मा की ‘पत्नी’ से नाराजगी?
घटना के बाद अहियापुर पुलिस ट्रक की पहचान कर उसे पकड़ने की कार्रवाई में जुट गई है। इलाके के सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है ताकि उस ट्रक का सुराग मिल सके। वन विभाग भी इस घटना के बाद और एक्टिव हो गया है। मुजफ्फरपुर वन प्रमंडल के सभी आधिकारियों को छापेमारी का निर्देश दिया गया है।