महराजगंज लोकसभा सीट पर एनडीए समर्थित भाजपा उम्मीदवार जनार्दन सिंह सिग्रीवाल (Janardan Singh Sigriwal) आज शनिवार 4 मई को अपना नामांकन पत्र दाखिल करने निकले हैं। उनके साथ समर्थक भी हैं जो जय श्री राम का नारा लगा रहे हैं। कार्यक्रम के अनुसार सीग्रीवाल कलेक्ट्रिएट पहुंचेंगे और नामांकन करेंगे। सांसद जनार्धन सिंह सिग्रीवाल सारण समाहरणालय में जिला निर्वाची पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अमन समीर के समक्ष अपना नामांकन दाख़िल करने के बाद मुख्य सभा के लिए हरपुर शिवालय किशनपुर जलालपुर जाएंगे, जहां नामांकन समारोह सह आशीर्वाद सभा होगी। जिसमें एनडीए के बड़े नेता शामिल होंगे।
वाक़िफ़ है जमाना तुम्हारी उड़ान से… रोहिणी आचार्य ने तेजस्वी यादव के लिए लिखा- Get Well Soon Bhai
महाराजगंज से 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के उम्मीदवार जनार्दन सिंह सिग्रीवाल यहां से जीते थे। ये इलाका राजपूत-भूमिहार की आबादी वाला है। जनार्दन सिंह सिग्रीवाल की इस क्षेत्र में अच्छी पकड़ है। अब कांग्रेस ने उसी जातीय समीकरण का युवा चेहरा देकर लोगों के सामने नया ऑप्शन खड़ा कर दिया है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह के बेटे आकाश सिंह को कांग्रेस ने महाराजगंज से चुनावी मैदान में उतारा है। बिहार के महाराजगंज में छठे चरण के तहत 25 मई को वोटिंग होगी।