महाराजगंज लोकसभा सीट से बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह के बेटे आकाश प्रसाद सिंह (Akash Prasad Singh) चुनाव मैदान में हैं। उनका मुकाबला एनडीए समर्थित भाजपा प्रत्याशी जनार्दन सिंह सिग्रीवाल से होगा। सिग्रिवाल यहां दो बार के सांसद रहे हैं। ऐसे में महाराजगंज में आकाश सिंह के लिए कितनी बड़ी चुनौती होगी और वह किन एजेंडों को लेकर जनता के बीच जा रहे हैं… इनसब मुद्दों पर हमारी रिपोर्टर काजल तिवारी ने आकाश सिंह से Exclusive बातचीत की है।
सवाल : एक तरफ जनार्दन सिंह सिग्रिवाल हैं जिनका राजनीतिक तजुर्बा ज्यादा है, दो बार चुनाव जीत चुके हैं। दूसरी तरफ आप युवा हैं तो जनता आपको वोट क्यों करेगी ?
जवाब : सिग्रिवाल भले ही राजनीतिक रूप से तजुर्बेकार हैं लेकिन विकास का तजुर्बा उन्हें नहीं है। वह यहां दो बार सांसद रहे। देश में उन्हीं की सरकार है। बिहार में भी उनके गठबंधन की सरकार है। जनता ने पूर्ण बहुमत दिया लेकिन न रोजगार दिया न कोई उद्योग लगाया है।
हिना शहाब ने किया ऐलान, अगर हम जीते तो करेंगे सीवान का विकास
सवाल : एनडीए के प्रत्याशी मोदी की गारंटी और मोदी के चेहरे पर वोट मांग रहे हैं, लेकिन आकाश सिंह के पास क्या एजेंडा है। वह किसके चहरे पर वोट मांग रहे हैं। तेजस्वी-राहुल या अखिलेश ?
जवाब : हमारे पास मजबूत मेनिफेस्टो है हम उसके आधार पर वोट मांग रहे हैं। हमारे इंडी गठबंधन के जितने भी नेता हैं वही हमारा चेहरा हैं। मोदी की गारंटी क्या है ? 2014 में सरकार बनने के बाद कई वादे किए थे पीएम मोदी ने वो कोई भी गारंटी आज तक पूरी नहीं कर पाए। मोदी के कोरोना वैक्सीन तक की कोई गारंटी नहीं है। जब लोग मार रहे हैं तो कह रहे हैं वैक्सीन लगवाए थे। मोदी जी की गारंटी झूठ और भ्रामक प्रचार है। हम कांग्रेस पार्टी की गारंटी पर चुनाव लड़ रहे हैं।
सवाल : तेजस्वी यादव महंगाई, बेरोजगारी का मुद्दा उठा रहे हैं अपने चुनाव प्रचार में, आपका मुद्दा क्या है ?
जवाब : हमारा तीन मेजर मुद्दा है- बेरोजगारी, महंगाई और तानशाही. इसके खिलाफ हम लोग चुनाव लड़ रह हैं। फिर से लोकतंत्र की स्थापना हो, प्रेस की स्वतंत्रता रहे, ईडी-सीबीआई जांच एजेंसियों की स्वतंत्रता बनी रहे। हमारी लड़ाई संविधान बचाने की है।
’10 साल पीएम ने लोगों को ठगा है… ‘INDIA’ की सरकार बनी तो 500 में गैस सिलेंडर, 200 यूनिट फ्री बिजली’
सवाल : महाराजगंज में हमेशा राजपूत बनाम राजपूत की लड़ाई रही है। इस बार कांग्रेस ने भूमिहार चेहरा को उतारा है। इसका आपको कितना फायदा मिलेगा ?
जवाब : मुझे सभी जाति धर्म का समर्थन मिल रहा है। जो आपस में लड़ते थे वो सब मिल गए हैं। आप महाराजगंज की जनता जवाब देगी मतदान के समय।
सवाल : एनडीए से 400 पार का नारा दिया जा रहा है और रणधीर सिंह महागठबंधन को हराने का कैम्पेन चल रहे हैं, इस पर आप क्या कहेंगे ?
जवाब : जो बोलते हैं वो बोलते रहे। महागठबंधन लगभग 33 सीटों पर मजबूती से जीत रही है। 14 सीटों पर मतदान हो चुका है। एक पूर्णिया सीट पर वोट का बंटवारा हुआ है।14 में दस तो जीत रहे हैं। बाकी सीट पर भी मजबूती से जीत रहे हम।