बिहार की मैथिली भाषा को शास्त्रीय भाषा की सूची में शामिल करने के लिए बिहार सरकार ने केंद्र सरकार को पत्र लिखा है। इस बात की जानकारी देते हुए जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारिणी अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद संजय कुमार झा ने ख़ुशी जाहिर की है। उन्होंने एक्स पोस्ट के माध्यम से बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर बिहार सरकार के शिक्षा विभाग ने मैथिली भाषा को शास्त्रीय भाषा की सूची में शामिल करने का आधिकारिक अनुरोध केंद्र सरकार के पास भेज दिया है।
उन्होंने कहा कि इसके लिए सभी मिथिलावासियों की ओर से मुख्यमंत्री जी के प्रति आभार व्यक्त करता हूं। हमें विश्वास है, मैथिली भाषा को शास्त्रीय भाषा का दर्जा मिलने से न सिर्फ इसके संरक्षण एवं संवर्धन के प्रयासों को बल मिलेगा और हमारे मिथिला एवं बिहार की भाषाई विरासत का सम्मान होगा, बल्कि मैथिली भाषा के प्राचीन ग्रंथों में निहित गहन ज्ञान से दुनिया को अवगत भी कराया जा सकेगा। पिछले माह नई दिल्ली में परिवहन, पर्यटन एवं संस्कृति संबंधी स्थाई संसदीय समिति की बैठक के दौरान मैंने संस्कृति मंत्रालय के अधिकारियों से भी इस संबंध में बात की थी।
नीतीश कैबिनेट ने लिया बड़ा फैसला… 9 एजेंडों पर लगाई मुहर